![e-कॉन्क्लेव: यूपी में कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं? डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/d03f0858a36476b72885c2992be5b229_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
e-कॉन्क्लेव: यूपी में कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं? डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया जवाब
ABP News
अखिलेश यादव के बयान पर दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष को बोलने से पहले यह सोचना चाहिए कि बच्चों के लिए दुनिया में कोई कोरोना का टीका अभी बना नहीं है.
कोरोना काल के दौरान राजनेताओं से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान और उनकी नीतियों पर चर्चा के लिए आपके चैनल एबीपी गंगा ने e-कॉन्क्लेव का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि मार्च 2020 में जब कोरोना की शुरूआत हुई थी तो यूपी में हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं थी. आगरा में जब पहला मरीज मिला तो इलाज के लिए हमें उसको दिल्ली भेजना पड़ा. आज लाखों की संख्या में हमारे पास बेड उपलब्ध हैं. 97 हजार से अधिक राजस्व गांवों में स्क्रीनिंग का काम चल रहा है. 70 हजार से अधिक निगरानी समितियों का गठन किया गया है. कल तक बोर्ड परीक्षा का निर्णय हो जाएगा- दिनेश शर्माMore Related News