
e-कॉन्क्लेव: डॉक्टर बोले- इससे पहले नहीं देखा ऐसा विकट समय, बेड के लिए दिल्ली से आए लोगों के फोन
ABP News
एबीपी गंगा के कार्यक्रम 'कोरोना काल का कर्मयोग' e-कॉन्क्लेव में डॉक्टरों ने भी अपनी बात रखी और बताया कि. डॉक्टरों ने यहां तक कहा कि इससे पहले उन्होंना ऐसा विकट समय कभी नहीं देखा.
कोरोना महामारी ने पूरे देश को प्रभावित किया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भी इससे अछूते नहीं हैं. एबीपी गंगा के मंच पर 'कोरोना काल का कर्मयोग' e-कॉन्क्लेव में राजनेताओं से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी बात रखी. e-कॉन्क्लेव में डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना के निपटने के लिए किस तरह के प्रयास किए गए हैं. डॉक्टरों ने रखी अपनी बातe-कॉन्क्लेव में एपेक्स अस्पताल वाराणसी के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने कहा कि ये काल भयंकर तूफान जैसा था जो डरावना और दुखदायी था. उन्होंने कहा कि इस चुनौती को हमने स्वीकार किया और 2020 के कोराना काल से बहुत कुछ अनुभव लिए. पिछले अनुभवों को लेकर कोरोना 2.0 में जल्दी से तैयार होकर सेवाएं दीं लेकिन ये तूफान इतना बड़ा था कि सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गईं.More Related News