
e-कॉन्क्लेव: अवनीश अवस्थी बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीम-9 का प्लान और सीएम योगी का विजन महत्वपूर्ण
ABP News
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम के विजन में गांव-गांव में निगरानी समितियों को मजबूत किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर मजबूती से काम किया गया है. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी एबीपी गंगा पर e-कॉनक्लेव में जुड़े. अवनीश अव्स्थी ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीम-9 का प्लान और सीएम योगी के नेतृत्व और विजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सीएम ने 23 अप्रैल को ही ऐसी व्यवस्था बनाने को कहा था कि जिससे किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना हो. जहां 300-400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए थी वहां हमने 1000 टन मीट्रिक टन ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगभग विजय पा ली गई है. यूपी के हर मेडिकल कॉलेज हर अस्पताल में लगभग में तीन से चार दिन की ऑक्सीजन की व्यवस्था हो गई है. ऑक्सीजन की के लिए हमने स्थाई व्यवस्था कर ली है. किसी भी शख्स को अगर घर पर ऑक्सीजन चाहिए तो उसकी भी व्यवस्था कर ली गई है. सीएम के विजन में गांव-गांव में निगरानी समितियों को मजबूत किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर मजबूती से काम किया गया है. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है.More Related News