Dwijapriya Chaturthi 2022 Upay: आज द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर करे लें ये उपाय, मिलेगा गजानन का आशीर्वाद
ABP News
Sankashti Chaturthi Upay: हर माह की चतुर्थी तिथि को गणपति की पूजा की जाती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि विनायक चतुर्थी कहते हैं. जानें चतुर्थी के उपाय.
Sankashti Chaturthi Upay: हर माह की चतुर्थी तिथि को गणपति की पूजा की जाती है. कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. वहीं, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि विनायक चतुर्थी कहते हैं. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को द्विजप्रिय चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. आज फाल्गुन मास की चतुर्थी तिथि है. गणपति की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.
धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश जी की पूजा माता गौरी के साथ करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.गणेश जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है. आज के दिन कुछ उपाय करने से गणेश जी प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आइए जानें इन उपायों के बारे में.