
DUTA ने विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखा पत्र, फाइनल-सेमेस्टर स्टूडेंट्स के Evaluation के लिए ऑल्टरनेटिव मोड की अपील की
ABP News
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कई अपील करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा है. अपने पत्र में शिक्षक संघ ने अपील की है कि टर्मिनल सेमेस्टर के स्टूूडेंट्स के लिए असेसमेंट के ऑल्टरनेटिव मोड का विस्तार किया जाए.
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने रविवार को विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया कि कोरोनोवायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर टर्मिनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए असेसमेंट के ऑल्टरनेटिव मोड का विस्तार किया जाए. बता दें कि साल 2020 में, दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों का इंटरनल असेसमेंट और पिछले सेमेस्टर में उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया था. वहीं छात्रों और शिक्षकों के विरोध के बावजूद विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन-बुक परीक्षा का विकल्प चुना था.More Related News