
Dust Allergy Remedies: धूल-मिट्टी से एलर्जी है? इन बेहद आसान घरेलू तरीकों से करें उपचार
Zee News
अगर आपको भी धूल-मिट्टी से एलर्जी की समस्या है तो बार-बार दवा खाने की बजाए एक बार इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करके देखें. ये सारी चीजें नेचुलर हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं.
नई दिल्ली: बहुत से लोगों को आपने देखा होगा कि वह जरा सी भी धूल-मिट्टी का कोई काम करते हैं तो उन्हें छींक आने लगती है (Sneezing), नाक बहने लगती है (Running nose) या खुजली महसूस () होने लगती है. खासकर गर्मी के मौसम में गर्म हवा के साथ ही कई बार धूल भरी आंधी भी चलने लगती है. लेकिन धूल-मिट्टी की ये समस्या सिर्फ घर के बाहर नहीं बल्कि घर के अंदर भी होती है. सफाई के दौरान धूल के ये कण हवा में उड़ते हैं और सांस के जरिए शरीर के अंदर चले जाते हैं. इस दौरान ऐसे लोग जिन्हें धूल से एलर्जी () होती है उनके लिए समस्या काफी बढ़ जाती है. डस्ट यानी धूल से होने वाली एलर्जी, सबसे कॉमन एलर्जी में से एक है (Most common allergy) और कई बार इसके साथ जीना दूभर हो जाता है. इस एलर्जी से बचने के लिए बहुत से लोग दवाइयां भी खाते हैं. लेकिन दवा खाने के कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं इसलिए दवा की जगह आप चाहें तो कुछ घरेलू उपाय (Home remedies) आजमा सकते हैं. धूल से एलर्जी के लक्षणों में शामिल है: -आंखों में खुजली या आंखों का लाल होना -बार-बार छींक आना -नाक से पानी बहना -खांसी की समस्या -सांस लेते वक्त घरघराहट की आवाज आना -स्किन पर खुजली महसूस होना -सीने में जकड़न महसूस होना -सांस लेने में दिक्कत होना -गले में खराशMore Related News