Dussehra 2021 Date: कब है दशहरा? जानें तिथि, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
ABP News
Dussehra 2021 Date: दशहरा या विजय दशमी का पर्व पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल दशहरा 15 अक्टूबर 2021 को मनाया जाएगा.
अश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाते हैं. इन नौ दिनो में मां आदिशक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चनी की जाती हैं. नवमी तिथि को नवरात्रि का समापन हो जाता है और अगले दिन अश्विन मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा या विजादशमी का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है.
दशहरा या विजयदशमी हर साल बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.हिंदू धर्म में दशहरा के पर्व को विशेष माना गया है. पंचांग के अनुसार दशहरा यानि विजय दशमी का पर्व आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी की तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान राम ने अहंकारी रावण का वध कर धरती को उसके प्रकोप से बचाया था. यह राक्षस महिषादुर पर देवी दुर्गा की विजय के जश्न के रूप में भी मनाया जाता है.दशहरा का पर्व अवगुणों को त्याग कर श्रेष्ठ गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. इसी कारण इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है.