![Dussehra 2021: रक्षा मंत्री राजनाथ ने DRDO में की शस्त्र पूजा, कहा- हमारा टारगेट भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में लाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/a70282bb06f403158078442267946e79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dussehra 2021: रक्षा मंत्री राजनाथ ने DRDO में की शस्त्र पूजा, कहा- हमारा टारगेट भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में लाना
ABP News
Dussehra 2021: राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन के क्रम में 7 नई DPSUs (MIL, AVANI, AWE, TCL, YIL, IOL, GIL) को राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है.
Dussehra 2021: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विजयदशमी के पावन पर्व के मौके पर आज नई दिल्ली में डीआरडीओ परिसर में 'शस्त्र पूजा' की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी सुधार, एक सतत प्रक्रिया है जो समय के साथ लगातार चलता रहता है. सुधार कोई गंतव्य न होकर एक सफ़र है, जिसे हम अपने, अपने समाज और राष्ट्र के हित में तय करते हैं. इस पर्व के हर वर्ष मनाए जाने के पीछे यही उद्देश्य रहता है. आज, उसी सुधारात्मक परिवर्तन के क्रम में 7 नई DPSUs (MIL, AVANI, AWE, TCL, YIL, IOL, GIL) को राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. अपने नए उद्देश्यों को पाने के लिए ऐसे सुधार का इससे अच्छा अवसर शायद ही कोई और हो सकता था.
भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में लाना है- राजनाथ सिंह