Durga Puja में मां Tanuja के सामने ही बहस करने लगीं Kajol और Tanisha Mukherjee, मां ने डांटते हुए कराया चुप, वीडियो हुआ वायरल
ABP News
दुर्गा पूजा (Durga Puja) में पहुंचीं काजोल (Kajol) और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) के बीच भी सभी के सामने ऐसी ही नोक झोक देखने को मिली.
Kajol and Tanishaa Mukerji started arguing in front of mother Tanuja: कहते हैं भाई बहन, दो भाईयों और दो बहनों का रिश्ता सबसे प्यारा होता है. इस रिश्ते में जितनी नोंक-झोंक और जितनी लड़ाई होती है उतना ही प्यार भी होता है. यही बात सेलेब्स पर भी लागू होती है. हाल ही में दुर्गा पूजा (Durga Puja) में पहुंचीं काजोल (Kajol) और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) के बीच भी सभी के सामने ऐसी ही नोक झोक देखने को मिली. जो मीडिया के कैमरों में कैद हो गई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है,
दुर्गा पूजा में हुई काजोल और तनीषा की बहसएक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें तनीषा और काजोल में कुछ बहसबाजी होती नजर आ रही है. उन्हें देख पहले तो उनकी मां तनुजा उन पर हंसती हैं लेकिन ज्यादा होने पर उन्हें डांटकर चुप कराती नजर आ रही हैं. फिर तीनों एक साथ आकर मीडिया को पोज देते हैं. बहनों की मजेदार केमिस्ट्री की ये वीडियो काफी पसंद की जा रही है.