Durga Ashtami Wishes 2022: आज दुर्गा अष्टमी पर अपने शुभचिंतकों को भेजें माता रानी के SMS, हर कोई कहेगा 'जय माता दी'
ABP News
Durga Ashtami Wishes 2022 Whatsapp: 9 अप्रैल का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. आज दुर्गा अष्टमी है. इस दिन अपनों को इन मैसेज और इमेज को भेज कर कहें, हैप्पी दुर्गा अष्टमी.
Chaitra Navratri 2022 Ashtami Wishes: चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है. पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल 2022, शनिवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इसे दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. शनिवार को नवरात्रि का आठवां दिन भी है. इस दिन महागौरी माता की पूजा की जाती है. मां की भक्ती में डूब भक्त इस दिन मां की उपासना करने के साथ ही अपने चाहने वालों को शुभकामना संदेश भी भेजसकते हैं. यहां हम आपके लिए हैं चुनिंदा मैसेज और इमेज-
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गईहोकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईहोगी अब मन की हर मुराद पूरीभरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई.'दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं'