
Durg Dengue News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच दुर्ग में बढ़ने लगे डेंगू के मरीज, जानें अब तक कितने केस?
ABP News
Durg Dengue News: दुर्ग के भिलाई में आज दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. डेंगू पीड़ितों में 18 वर्षीय एक युवती और 6 साल का बच्चा शामिल है. जिले में इस साल 94 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं.
Durg Dengue News: दुर्ग के भिलाई में आज दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. डेंगू पीड़ितों में 18 वर्षीय एक युवती और 6 साल का बच्चा शामिल है. जिले में इस साल 94 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं लेकिन राहत बात है कि बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है. डेंगू संक्रमण रोकने के लिए जिले में 300 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. कर्मचारी सभी इलाकों में जागरुक करने के साथ ही लोगों का सैंपल भी ले रहे हैं.
12 महीने एक्टिव रहते हैं डेंगू के मच्छर
More Related News