
Dukandar Overdraft Scheme: HDFC का जबरदस्त ऑफर! 6 महीने के Bank statement पर दे रहा 10 लाख रुपये; देखें डिटेल्स
Zee News
HDFC बैंक की स्कीम 'दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम' (Dukandar Overdraft Scheme) को छोटे रिटेलर्स को ध्यान में रख कर शुरू किया गया है. जानें पात्रता संबंधी सभी डिटेल.
नई दिल्ली: HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपको फंड की जरूरत है तो अब आपको बिना किसी प्रूफ के 10 लाख रुपये तक की रकम (Overdraft Facility) मिल जाएगी. आपको बस अपने अकाउंट का 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) देना होगा. ये खास सुविधा छोटे रिटेलर्स के लिए दी जा रही है. दरअसल कोरोना काल में आर्थिक स्थिति खराब होने से लोगों के बिजनेस को नुकसान हो रहा है. बैंक ने इसके लिए सीएससी एसपीवी के साथ हाथ मिलाया है. HDFC बैंक की स्कीम 'दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम' (Dukandar Overdraft Scheme) को छोटे रिटेलर्स को ध्यान में रख कर शुरू किया गया है. इस सुविधा का लाभ उन ग्राहकों को खास रूप से मिलेगा जो इस समय आर्थिक तंगी को झेल रहे हैं.More Related News