![Dubai में हाथ जोड़ कर शो के कर्मचारियों ने Archana Puran Singh से मांगी थी माफी, Kapil Sharma Show में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/4a3f49d26beec88e55ee074f304d1e16_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dubai में हाथ जोड़ कर शो के कर्मचारियों ने Archana Puran Singh से मांगी थी माफी, Kapil Sharma Show में हुआ खुलासा
ABP News
The Kapil Sharma Show: जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक और अर्चना पूरन सिंह पुराने दोस्त हैं, सतीश ने एक बार एक किस्से का जिक्र भी किया था, जब अर्चना के साथ छेड़छाड़ किया गया था...
The Kapil Sharma Show: सलमान खान (Salman Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' आपको याद हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं सतीश कौशिक (Satish Kaushik), जिन्होंने डायरेक्शन, साथ साथ ढेरों फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीता हैं. सतीश कौशिक जितने अच्छे कलाकार हैं उतने ही अच्छे दोस्त और इंसान भी हैं. इसका खुलासा तब हुआ था जब वो अपने पुराने दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अनिल कपूर (Anil Kapoor), अनुपन से जुड़े किस्से भी शेयर किए थे, लेकिन सबसे हैरान करने वाला किस्सा तो खुद कपिल शर्मा शो की अर्चना पूरण (Archana Puran Singh) से जुड़ा हुआ था.
दरअसल शो में पहुंचते ही सतीश कौशिक ने उन दिनों का किस्सा बताया जब उनकी दोस्त अर्चना पूरण उनकी क्रश हुआ करती थीं. अपने और अर्चना के रिश्ते को लेकर बात करते हुए सतीश कहते हैं कि वो दुबई में अपनी फिल्म 'रुप की रानी चोरों का राजा' के लिए शो करने गए थे. वहां अर्चना पूरण को बस में कुछ लड़कों ने छेड़ दिया था, फिर अर्चना रोते हुए सतीश के पास आई थी.