
DU Teachers Vacancy: दिल्ली विश्वविद्यालय में 635 पदों पर आई भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख
Zee News
DU Teachers Vacancy: दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों और कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के 635 पद जारी किए गए हैं.
नई दिल्लीः DU Teachers Vacancy: दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों और कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के 635 पद जारी किए गए हैं. डीयू प्रशासन ने एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों का जो विज्ञापन जारी किया है, उसमें 449 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों में सामान्य 153 पद, एससी 64 पद, एसटी 36, ओबीसी 123, ईडब्ल्यूएस 49 और पीडब्ल्यूडी 24 पद दर्शाए हैं.
इसी तरह से प्रोफेसर के 186 पदों में सामान्य 62 पद, एससी 32 पद, एसटी 13, ओबीसी 51, ईडब्ल्यूएस 18 और पीडब्ल्यूडी 10 पद विज्ञापित किए गए हैं.
More Related News