
DU Teacher Vacancy: एडहॉक व गेस्ट टीचर के पदों पर होगी भर्ती, रोक से जुड़ा सर्कुलर हुआ निरस्त
Zee News
शिक्षकों ने डीयू द्वारा जारी इस नए सकरुलर का स्वागत किया है जिसमें कहा गया है कि अस्थायी प्रिंसिपल द्वारा कॉलेजों में एडहॉक, गेस्ट, कंट्रेक्च ुअल पदों पर नियुक्ति की जा सकती है.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (कॉलेजिज) द्वारा कॉलेजों के प्रिंसिपलों व विभिन्न संस्थानों के प्रमुख और गवनिर्ंग बॉडी के चैयरपर्सन को सकरुलर जारी करते हुए कहा था कि अस्थायी प्रिंसिपल, शैक्षिक व गैर-शैक्षिक पदों पर एडहॉक, गेस्ट व कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पदों पर नियुक्ति नहीं कर सकते. हालांकि अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना सकरुलर वापिस ले लिया है. सकरुलर वापिस होने के कारण कॉलेजों के ऑफिसीएटिंग प्रिंसिपल भी अब स्थायी और एडहॉक नियुक्ति कर सकेंगे.
भर्तियों पर रोक वाला सर्कुलर हुआ निरस्त
More Related News