![DU PG Admission 2021:रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जरूरी दस्तावेज, ऐसे करें अप्लाई](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2018-06%2Fc985c5e8-3a9c-4079-827e-bff3906e258c%2FDelhi_University_HERO.webp?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
DU PG Admission 2021:रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जरूरी दस्तावेज, ऐसे करें अप्लाई
The Quint
DU Admissions 2021 Registration: शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम और पीएचडी, एमफिल के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू. Registration process for Post Graduate (PG) courses and PhD, MPhil for the academic session 2021-22 started.
DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने आज से शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम और पीएचडी, एमफिल के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र 21 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.अलग-अलग पीजी पाठ्यक्रमों में लगभग 20,000 सीटों को भरा जाएगा. एक से अधिक पीजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक ही पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, लेकिन प्रत्येक कोर्स के लिए अलग पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा.ADVERTISEMENTविश्वविद्यालय ने अपने बयान में कहा कि सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा (DUET-2021), और एमफिल / पीएचडी कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा. एडमिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार du.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.ADVERTISEMENTDU PG Admission 2021: ऐसे करें अप्लाईसबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.अब होमपेज पर उपलब्ध 'DU PG प्रवेश 2021' पर क्लिक करें.पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपनी डिटेल भरें.अब लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और डीयू पीजी प्रवेश 2021 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.ADVERTISEMENTDU PG admission: जरूरी दस्तावेजपासपोर्ट साइज फोटोहस्ताक्षर की स्कैन कॉपीआधार कार्ड की स्कैन कॉपीकक्षा 10वीं के मार्कसीट की स्कैन कॉपीकक्षा 12वीं के मार्सशीट की स्कैन कॉपीADVERTISEMENTविश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए 13 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा जिसमें इस साल चार पाठ्यक्रम जोड़े जाएंगे. इस साल से जिन चार नए पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश मिलेगा, उनमें बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स और मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरेपी शामिल हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 26 Jul 2021, 1:50 PM IST...More Related News