DU Admission 2022: यूट्यूटब, इंस्टा रील बनाने से नहीं मिलेगा डीयू एडमिशन में ECA कोटा, ये हैं नियम
AajTak
DU Admissions 2022, DU ECA Admissions 2022: उम्मीदवारों को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय संबंधित ECA certificates अपलोड करना जरूरी है. जॉइंट डीन दीप्ति तनेजा ने कहा "अपलोड किए गए सर्टिफिकेट्स को ऑफलाइन एग्जाम के लिए भी लाना होगा."
DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए यूट्यूब अपलोड, फेसबुक और इंस्टाग्राम रील और 'व्लॉग' को 'एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज' (ECA) में मान्य नहीं माना जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अधिकारियों ने कहा कि 'अतिरिक्त पाठ्यचर्या गतिविधियों' (ईसीए) कोटा के तहत प्रवेश के दौरान मार्किंग के लिए सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं माना जाएगा. एक वेबिनार के दौरान अधिकारियों ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ईसीए कोटा के माध्यम से 14 ईसीए कैटेगरी में एडमिशन (DU ECA & Sports Quota Admission 2022) किया जाएगा. उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा तीन ईसीए कैटेगरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जानें क्या हैं ईसीए कोटा एडमिशन के नियम? हाल ही में डीयू एडमिशन को लेकर वेबिनार आयोजित किया गया था. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, क्लचरल काउंसलि ऑफिस, ज्वाइंट डीन दीप्ति तनेजा ने वेबिनार में कहा कि डीयू में 14 कैटेगरीज में एडमिशन हो रहा है, हालांकि उम्मीदवार का एडमिशन केवल एक कैटेगरी में ही होगा. उन्होंने कहा, "रेस्तरां या अन्य प्राइवेट प्लेटफार्मों में जिग्स, जिसमें पीयर-रिव्यू मैकेनिज्म शामिल नहीं है, को चिह्नित करने के लिए विचार नहीं किया जाएगा," उन्होंने कहा, "ईसीए सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत प्रवेश के लिए, एक उम्मीदवार के संयुक्त ईसीए मेरिट (सीईएम) स्कोर पर विचार किया जाएगा."
सर्टिफिकेट्स के मिलेंगे इतने मार्क्स उम्मीदवारों को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय संबंधित ECA certificates अपलोड करना जरूरी है. तनेजा ने कहा "अपलोड किए गए सर्टिफिकेट्स को ऑफलाइन एग्जाम के लिए भी लाना होगा." 75 अंकों के ईसीए स्कोर के लिए, सभी 12 कैटेगरी (एनसीसी और एनएसएस को छोड़कर) के लिए, 60 अंक शारीरिक परीक्षणों के आधार पर दिए जाएंगे और 15 अंक जमा किए गए सर्टिफिकेट के आधार पर दिए जाएंगे.
चार कैटेगरी में होंगे सर्टिफिकेट, 10 अक्टूबर तक चलेगा फेज-2 सर्टिफिकेट्स को चार कैटेगरीज में बांटा गया है - पार्टिशिपेशनंस, कॉम्पिटिशन का प्राइज, ट्रेनिंग या एग्जाम, वर्कशॉप, पब्लिक परफॉर्मेंस, पब्लिक वर्क्स और प्रदर्शनी. यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरे फेज की शुरुआत की थी ताकि उम्मीदवारों को अपना प्रोग्राम और कॉलेज चुनने की अनुमति मिल सके. फेज I 12 सितंबर से शुरू हुआ था, और फेज II 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के स्कोर भी दोनों चरणों में आवश्यक होंगे.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.