DU 98th Convocation: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीयू के दीक्षांत समारोह में शिक्षा से ज्यादा दीक्षा पर दिया जोर, जानें क्या कहा
ABP News
दीक्षांत समारोह के दौरान रक्षा मंत्री ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर सरकार की पहल के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा के साथ दीक्षा पर जोर दिया.
दिल्ली विश्वविद्यालय के 98वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "जीवन में मर्यादाओं का होना आवश्यक है. हमारे बड़े मन के ऋषि-मुनि ने कहा था 'होल वर्ल्ड इस माय फैमली'. छोटे मन के लोग ऐसा नही कह सकते. बड़े मन के लोग हमारे भारत में हैं. छोटे मन के तो 9/11 को अंजाम देते हैं. अमेरिका में टावर गिरा देते हैं. अमेरिका में ही ट्रेनिंग की और वहीं जाकर ऐसा करते हैं."
राजनाथ सिंह ने कहा, "आपको यह ध्यान रखना होगा मित्रों कि खूब पढ़ने के बाद भी कोई ट्रेंड पायलट होकर 9/11 की घटना करने वाला खालिद शेख या मोहम्मद अता बन सकता है. डॉक्टर होकर भी कोई अफजल गुरु बन सकता है और चार्टेड अकाउंटेंट होकर भी कोई याकूब मेमन बन सकता है. अरबपति-खरबपति होकर भी कोई बिन लादेन बन सकता है. ये बात हमको ध्यान रखनी चाहिए.