
DU में पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए बदले नियम, जानिए अब कैसे मिलेगा दाखिला
Zee News
दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिला चाहने वाले सभी छात्रों को सीयूईटी (पीजी) की परीक्षा देनी होगी. बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए अपने पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश नीतियों की घोषणा की. डीयू के मुताबिक सभी उम्मीदवार जो विश्वविद्यालय के पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं, उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाने वाली सीयूईटी (पीजी) 2023 में उपस्थित होना होगा.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिला चाहने वाले सभी छात्रों को सीयूईटी (पीजी) की परीक्षा देनी होगी. बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए अपने पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश नीतियों की घोषणा की. डीयू के मुताबिक सभी उम्मीदवार जो विश्वविद्यालय के पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं, उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाने वाली सीयूईटी (पीजी) 2023 में उपस्थित होना होगा.
सीयूईटी के अंकों के आधार पर होगा दाखिला दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि उसके सभी कॉलेजों में केवल सीयूईटी (पीजी) - 2023 में प्राप्त अंक शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश के लिए मान्य होंगे. सीयूईटी (पीजी) - 2023 में उपस्थित होने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता को पूरा करते हैं.