
DU में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों वैकेंसी, कल है आखिरी तारीख, मिलेगी 57000 से ज्यादा सैलरी
ABP News
दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीनबंधु कॉलेज में इस वक्त असिस्टेंट के प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां चल रही हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हों, वे फटाफट कर लें.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीनबंधु कॉलेज में इस वक्त असिस्टेंट के प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां चल रही हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हों, वे फटाफट कर दें, क्योंकि 28 मार्च के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in और deshbandhucollege.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
बता दें इसका नोटिफिकेशन 23 मार्च को जारी किया गया था.इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने से अक सप्ताह के अंदर आवेदन करना था. यानी आखिरी तारीख 28 मार्च है.