DU कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने जारी की एडमिशन पॉलिसी, CUET अनिवार्य
ABP News
कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि UGC द्वारा भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए जारी सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिला CUET (Common Universities Entrance Test) 2022 के माध्यम से ही होगा.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने नए सेशन 2022-23 के लिए डीयू की एडमिशन पॉलिसी जारी करते हुए इसे एक लैंडमार्क पॉलिसी बताया. इस अवसर पर उनके साथ डीयू रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता, डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी, डीन स्टूडेंटस वेल्फेयर प्रो. पंकज अरोड़ा और डीयू पीआरओ अनूप लाठर भी मौजूद रहे.
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीयू की दाखिला प्रक्रिया को लेकर पहले विस्तृत जानकारी दी. कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि UGC द्वारा भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए जारी सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिला CUET (Common Universities Entrance Test) 2022 के माध्यम से ही होगा ,लेकिन स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नेशनल कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में पहले की तरह दाखिले होंगे.