![DTC Bus से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर: मोबाइल में देखिए 'रनिंग स्टेटस'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/876528-dtc-bus.jpg)
DTC Bus से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर: मोबाइल में देखिए 'रनिंग स्टेटस'
Zee News
डीटीसी बसों की जानकारी गूगल मैप पर मिलेगी, क्योंकि दिल्ली सरकार का गूगल के साथ समझौता हुआ है. बसों के स्टॉप पर पहुंचने की सही जानकारी मिलेगी. गूगल पर बसों के रियल टाइम लोकेशन की जानकारी भी होगी. अब यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा. फिलहाल 3 हजार बसों को सुविधा से जोड़ा गया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई जगहों पर डीटीसी की बसें भी जाम और पानी में फंसी नजर आईं. ऐसे में आम दिनों में स्टॉप पर इन बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को इंतजार बढ़ जाता, क्योंकि वो स्टाप पर मौजूद होते लेकिन उनकी बस लेट पहुंचती. Watch how the Delhi Government- partnership is paving the way to a smarter, efficient and reliable public transport in the Capital. Delhi bus goers can plan their bus journeys to the minute. बारिश के अलावा भी कई बार दूसरी वजहों बस का इंतजार बढ़ जाता था, लेकिन अब दिल्ली के लोग इस इंतजार से बच सकते हैं और सही वक्त पर स्टॉप पर पहुंचकर अपने कीमती वक्त को बचा सकते हैं. इसके लिए उन्हें गूगल की मदद लेनी पड़ेगी. — Transport for Delhi (@TransportDelhi)More Related News