DTC बस खरीद मामला: मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र की जांच समिति ने दी क्लीन चिट, केजरीवाल सरकार ईमानदार
ABP News
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के नेता डीटीसी बसों की खरीदारी के बारे में झूठ फैला रहे थे और भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगा रहे थे. केंद्र की जांच समिति ने माना कि केजरीवाल सरकार ईमानदार है.
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि केंद्र द्वारा नियुक्त समिति ने दिल्ली सरकार को बसों की खरीद के मामले में क्लीन चिट दे दी है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति का सबूत है. अधिकारियों ने बताया कि तीन सदस्यीय समिति में दिल्ली सरकार के परिवहन और सतर्कता आयुक्त शामिल थे. इसका गठन पिछले महीने उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया था जिसने आठ जुलाई को बैजल को अपनी रिपोर्ट सौंपी.More Related News