
DSSSB TGT Recruitment 2021: 5 हजार से ज्यादा TGT के पदों के लिए 4 जून 2021 से करें ऑनलाइन आवेदन
ABP News
DSSSB TGT Recruitment 2021:DSSSB ने TGT भर्ती 2021 के लिए 27 मई 2021 को नोटिस जारी किया है. 5 हजार से ज्यादा टीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिंक 4 जून, 2021 से एक्टिव होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
DSSSB TGT Recruitment 2021: दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की बंपर भर्ती निकली है. बता दें कि इस संबंध में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. टीजीटी की 5500 वैकेंसी ज्यादातर लैंग्वेज टीचर के लिए हैं. इनमें इंग्लिश, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत और पंजाबी सब्जेक्ट शामिल हैं.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 जून, 2021 से आधिकारिक DSSSB वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई है.DSSSB TGT Recruitment 2021- महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन जमा करने तिथि शुरू - 4 जून 2021आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 3 जुलाई 2021 रात के 11:59 बजे तकवैकेंसी डिटेल्सTGT बंगाली (महिला) - 1 पदTGT अंग्रेजी (पुरुष) - 1029 पदTGT अंग्रेजी (महिला) - 961 पदTGT उर्दू (पुरुष) - 346 पदTGT उर्दू (महिला) - 571 पद71TGT संस्कृत (पुरुष) - 866 पदTGT संस्कृत (महिला) - 1159 पदTGT पंजाबी (पुरुष) - 382 पदTGT पंजाबी (महिला) - 492 पदएलिजिबिलिटी क्राइटेरिया डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2021 के लिए, उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और 45% अंक या उम्मीदवारों के पास ट्रेनिंग एजुकेशन में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए.या सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.32 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के प्रश्न द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे, केवल भाषा के प्रश्नपत्रों को छोड़कर जो केवल संबंधित भाषा में होंगे. DSSSB द्वारा आयोजित परीक्षा के संबंध में आंसर शीट / आसंर स्क्रीप्ट का कोई प्रोविजन या रीवैल्यूएशन / री-चेकिंग नहीं है.More Related News