DSEU Reopens: दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय में शुरू हुईं ऑफलाइन कक्षाएं, फिर छात्रों से गुलजार हुआ कैंपस
ABP News
DSEU Offline Classes: कोरोना महामारी के कारण एक लंबे समय से बंद दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय में एक बार फिर से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं.
DSEU Begins Offline Classes: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) में कल यानी 14 फऱवरी से ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी गईं. एक लंबे समय के बाद छात्र फिजिकल क्लासेस के लिए डीएसईयू (DSEU) कैंपस में एकत्रित हुए. छात्रों को एक लंबे समय से दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU Reopening) के खुलने का इंतजार था. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से शुरू किए गए दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के सभी 15 कैंपस में 14 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं.
कोरोना के कारण नहीं खुल पाई थी यूनिवर्सिटी -
More Related News