
Dry Scalp: सर्दियों में ड्राई स्कैल्प से हैं परेशान, तो अपनाइए ये घरेलू उपाय
Zee News
ड्राई स्कैल्प होने से रूसी, सिर में पपड़ीनुमा जम जाता है, जिससे खुजली और त्वचा लाल हो सकती है. आप भी ठंड के मौसम में ड्राई स्कैल्प से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं.
नई दिल्ली: ड्राई स्कैल्प होने से रूसी, सिर में पपड़ीनुमा जम जाता है, जिससे खुजली और त्वचा लाल हो सकती है. आप भी ठंड के मौसम में ड्राई स्कैल्प से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं. सिर में पपड़ीनुमा जम जाता है, जिससे खुजली भी हो सकती है, त्वचा लाल हो सकती है. सिर की ऊपरी त्वचा यानी स्कैल्प जब बहुत ज्यादा ड्राई रहने लगती है, तो ड्राई स्कैल्प कहलाता है.
ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय
More Related News