![Dry Fruits For Health: ठंड में बादाम खाने से मिलते हैं ढ़ेरों फायदे, शरीर को गर्म और दिमाग को बनाता है मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/07/deb803fc937e3fb88290887b6f2333db_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dry Fruits For Health: ठंड में बादाम खाने से मिलते हैं ढ़ेरों फायदे, शरीर को गर्म और दिमाग को बनाता है मजबूत
ABP News
Almond For Health: सर्दियों में बादाम (Almonds) जरूर खाने चाहिए. बादाम खाने से हड्डियां और इम्यूनिटी मजबूत होती है. बादाम बच्चों के दिमाग और शारीरिक विकास में भी मदद करता है.
Almond Health Benefits: सर्दियों में आपको बादाम जरूर खाने चाहिए. बादाम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. बादाम खाने से रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. रोज बादाम खाने से दिमाग हेल्दी रहता है. बच्चों के दिमाग के सही विकास और याद्दाश्त बढ़ाने के लिए उन्हें बादाम जरूर खिलाएं. सर्दियों में बादाम को डाइट में शामिल करने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है. बादाम का ग्लाइसेमिक लोड जीरो होता है, जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है. बादाम ब्रेन डेवलपमेंट (Brain Development) में भी मदद करता है. बादाम खाने से हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं. जानते हैं सर्दियों में बादाम खाने से और क्या फायदे मिलते हैं.
1- दिमाग और आईक्यू तेज- बादाम से बच्चों का दिमाग तेज (Brain Development) होता है और आईक्यू लेवल बढ़ता है. बादाम में पाया जाने वाला प्रोटीन ब्रेन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है. बादाम में विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जिससे दिमाग को हेल्दी रखने में मदद करता है. बादाम में मैग्नेशियम होता है जिससे दिमाग की नसें मजबूत होती हैं.