
Drugs on Cruise Case: समीर वानखेड़े की जगह अब ये अधिकारी करेंगे आर्यन खान समेत छह केस की जांच, मुंबई जाएगी टीम
ABP News
Drugs on Cruise Case: डीडीजी संजय कुमार सिंह की टीम शनिवार को मुंबई पहुंचेगी और आर्यन खान समेत छह मामलों की जांच अपने हाथ में लेगी.
Drugs on Cruise Case: एनसीबी ने शुक्रवार को आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस समेत 6 मामलों की जांच समीर वानखेड़े से ले लिया. इन मामलों की जांच एजेंसी ने दिल्ली स्थित अपनी संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दी है. एनसीबी मुख्यालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशन्स) संजय सिंह की टीम इसकी जांच करेगी. ये टीम शनिवार को मुंबई पहुंचेगी और जांच का जिम्मा संभालेगी.
बता दें कि एनसीबी की संचालन इकाई का पूरे देश में क्षेत्राधिकार होता है और वर्तमान में इसका नेतृत्व डीडीजी संजय कुमार सिंह कर रहे हैं. संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली एनसीबी संचालन इकाई की एक टीम मामलों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई में डेरा डालेगी.