Drugs Case: Aryan Khan को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बयान, जानिए क्या कहा?
ABP News
Aryan Khan Case: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गरीब मुसलमानों के लिए आवाज उठाएंगे जो जेलों में बंद हैं, न कि उनके लिए जिनके पिता ताकतवर हैं.उन मुसलमानों के लिए बोलेंगे जो सालों से जेलों में बंद हैं.
Aryan Khan Case: क्रूज ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो उन वंचित और गरीब मुसलमानों के लिए आवाज उठाएंगे जो जेलों में बंद हैं, न कि उनके लिए जिनके पिता ताकतवर हैं. गाजियाबाद में एक रैली के दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वो उन मुसलमानों के लिए बोलेंगे जो सालों से जेलों में बंद हैं, मैं उनके लिए क्या बात करुंगा जिनके पिता हर तरह से मजबूत हैं.
AIMIM चीफ ने कहा, "मुझे फिल्म स्टार के बेटे के लिए बोलने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन मैं उन लोगों के बारे में बात करूंगा जो गरीब हैं. 27 फीसदी मुसलमान उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद हैं, उनके बारे में कौन बात करेगा?" ओवैसी ने कहा कि मैं हमेशा उनकी बात करूंगा जो गरीब तबके से हैं. ओवैसी ने इस दौरान लखीमपुर कांड को लेकर यूपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि पीएम मोदी और सीएम योगी आशीष के अब्बा को क्यों बचा रहे हैं?