
Drugs Case: Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades के भाई Agisilaos Demetriades को NCB ने किया गिरफ्तार, मौके से चरस बरामद
ABP News
Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को गोवा में उसके पास से ड्रग्स बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया है.
Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को गोवा में उसके पास से ड्रग्स बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है. उनके पास से चरस भी बरामद किया गया है.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े उस ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे थे, जो ड्रग पेडलर्स और अवैध पदार्थों के सेवन और वितरण में शामिल लोगों को निशाना बनाने और पकड़ने के लिए शुरू किया गया था. एनसीबी के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि यह तीसरा मामला है जिसमें जांच एजेंसी आगिसिल्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी उनका नाम सामने आया था.