Drugs Case: समीर वानखेड़े से 4 घंटे तक पूछताछ, केपी गोसावी को लेकर NCB ने दिया ये बयान
ABP News
Drugs Case: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से बांद्रा सीआरपीएफ कैंप में एनसीबी की विजिलेंस टीम ने बयान दर्ज किया है.
Drugs Case: क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े ने एक बार फिर कहा है कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, सभी निराधार हैं. वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सैल ने वसूली के आरोप लगाए हैं. जांच के लिए एनसीबी ने पांच सदस्यों की टीम गठित की है. इसी सिलसिले में एनसीबी के उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह एजेंसी पहुंचे. टीम के सामने आज वानखेड़े पेश हुए.
सूत्रों के मुताबिक, समीर वानखेड़े का बांद्रा सीआरपीएफ कैंप में एनसीबी की विजिलेंस टीम ने बयान दर्ज किया. यहां वानखेड़े करीब चार घंटे रुके. उनसे एनसीबी के विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वर सिंह ने खुद पूछताछ की. इसके बाद ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि प्रभाकर सैल और केपी गोसावी को नोटिस जारी किए जाने का आग्रह किया था, लेकिन हमारे भरसक प्रयासों के बावजूद उनको नोटिस सर्व नहीं हो पाया है.