
Drugs Case: समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंची जांच, पढ़ें पूरा मामला
ABP News
Drugs Case: क्रूज पर ड्रग्स केस के अहम किरदार किरण गोसावी गायब ही रहा तो इस मामले की गंभीरता मुंबई एंटीलिया कांड की तरह हो जाएगी. साथ ही केंद्र को मजबूरन सीबीआई जांच के आदेश भी देने पड़ सकते हैं.
Drugs Case: क्रूज पर ड्रग्स का जितना बड़ा मामला आया उससे कही संगीन आरोप एनसीबी पर लग गए हैं और एनसीबी की जांच मे खुद एनसीबी के अधिकारी ही फंस गए है. जांच की आंच ज्वाइंट निदेशक समीर वानखेड़े से होती हुई शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंच गई है. फिलहाल एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुंबई को हटाने पर एनसीबी मुख्यालय वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएगा. सबसे बड़ा सवाल है कि यदि इस मामले के अहम किरदार किरण गोसावी गायब ही रहा तो इस मामले की गंभीरता मुंबई एंटीलिया कांड की तरह हो जाएगी. साथ ही केंद्र को मजबूरन सीबीआई जांच के आदेश भी देने पड़ सकते हैं. इन सभी मामलों के बीच समीर वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं.
क्रूज पर आया ड्रग्स का मामला और गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और फिर निशाने पर आई अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे. आर्यन खान तो जेल चले गए लेकिन अनन्या से पूछताछ लगातार जारी है. इस बड़ी कही जाने वाली जांच के बीच अचानक मामले के एक अहम गवाह प्रभाकर ने एनसीबी के अधिकारियों पर 18 करोड़ रूपये की रिश्वत लेने के आरोप लगा दिए. साथ ही एनसीबी के जांच अधिकारी ही जांच के दायरे मे आ गए और खुद एनसीबी मुख्यालय को विजिलेंस जांच के आदेश करने पड़ें. मामले की जांच अधिकारी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह को बनाया गया है.