Drugs Case: दिल्ली में NCB मुख्यालय पहुंचे समीर वानखेड़े को दिए गए ये निर्देश
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: सूत्रों के मुताबिक, समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के सिलसिले में जल्द ही विजिलेंस की टीम मुंबई जाने वाली है.
Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचे और यहां करीब दो घंटे का समय बिताया. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान मुंबई के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे इस मामले की विजिलेंस जांच में पूरा सहयोग करें. समीर वानखेडे को फिलहाल अगले आदेश तक दिल्ली में ही रुकने को कहा गया है. इस मामले की जांच के लिए जल्दी विजिलेंस की टीम मुंबई जाने वाली है.
बता दें कि समीर वानखेड़े क्रूज़ जहाज से ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले की जांच की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है. आर्यन की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है.