Drugs Case: ड्रग्स केस में गर्लफ्रेंड के भाई की गिरफ्तारी के बाद Arjun Rampal ने जारी किया स्टेटमेंट, बोले- इससे मेरा कुछ लेना देना नहीं
ABP News
Drugs Case: एनसीबी की टीम ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. इस मामले में अर्जुन रामपाल ने एक स्टेमनेन्ट जारी किया है.
Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को गोवा में उसके पास से ड्रग्स बरामद करने के बाद बीते दिन गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चरस भी बरामद किया गया है. इस मामले में अर्जुन रामपाल ने अपनी ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है और मीडिया से अपील की है कि मामले में उनका नाम ना शामिल किया जाए.
अर्जुन रामपाल ने अपने बयान में कहा, 'प्यारे दोस्तों, फॉलोअर्स और पब्लिक, जितना हैरान आप इस खबर को सुनकर हैं, उतना ही मैं भी हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर न्यूज में मेरा नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जबकि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है. जहां तक मेरे परिवार और मेरा संबंध है, मेरा परिवार और मैं कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. अगर किसी इंसिडेंट में मेरे पार्टनर के रिश्तेदार का नाम आ जाता है तो उसमें मेरा नाम कैसे? मैं कहना चाहता हूं कि उनके साथ हमारा और कोई कनेक्शन नहीं है, बस इसके कि वे मेरी गर्लफ्रेंड के भाई हैं."