![Drugs Case: जेल में बंद आर्यन खान को सताई पिता शाहरुख और मां गौरी की याद, वीडियो कॉल पर की बातचीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/74f58676f868acb31d98a3042955c4f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Drugs Case: जेल में बंद आर्यन खान को सताई पिता शाहरुख और मां गौरी की याद, वीडियो कॉल पर की बातचीत
ABP News
कोरोना महामारी की वजह से जेल में बंद सभी कैदियों को हफ्ते में दो बार अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात करने की अनुमति मिलती है. हर एक कैदी को 10 मिनट का समय दिया जाता है.
Cruise Drugs Case: ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान ने मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंदर से शाहरुख खान और गोरी खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की. जेल में कुल 3200 कैदी हैं और कोरोना के नियमों के मुताबिक जेल में आकर मुलाकात करने की इजाजत नहीं है. इस वजह से जेल प्रशासन कैदियों को उनके परिजन से बात करवाने के लिए वीडियो कॉल का ऑप्शन देते हैं.
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, कोरोना की वजह से जेल में बंद सभी आरोपी/कैदी हफ्ते में दो बार अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं. एक कैदी को उसके घर वालों से बात करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का समय दिया जाता है.
More Related News