Drug Smuggling Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बरामद की 48 करोड़ रुपये की हेरोइन, ड्रग्स तस्करी केस में 4 गिरफ्तार
ABP News
Drug Smuggling Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है. साथ ही 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 12 किलो हेरोइन बरामद की है.
Drug Smuggling Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 12 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 48 करोड़ रुपये है. पुलिस के मुताबिक ये एक इंटरनेशनल गैंग है, जो कई सालों से भारत में ड्रग्स सप्लाई का काम कर रहा है. स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शाहनवाज हुसैन जो कि बरेली का रहने वाला है, सचिन दिल्ली का रहने वाला है, मोहम्मद अब्दुल रजाक मणिपुर का रहने वाला है और मोहम्मद इदरीश शामिल है. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव की मानें तो इस गैंग का सरगना मोहम्मद अब्दुल रजाक है. पुलिस ने इनके पास से 12 किलो बेहद अच्छी क्वालिटी की हेरोइन समेत एक ट्रक, स्कूटी, कई मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड भी बरामद किए हैं.More Related News