Drug Smuggler: दिल्ली में बड़ा ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये कीमत की हाई क्वालिटी की हेरोइन बरामद
ABP News
Drug Smuggler: क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके मुताबिक दिल्ली के भलस्वा इलाके में सर्वोदय विद्यालय के पास हेरोइन की बड़ी खेप डिलीवर होने वाली थी.
Drug Smuggler Arrested: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नार्कोटिक्स सेल ने अरविंद कुमार सिंह नाम के एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये ड्रग तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली से ड्रग तस्करी गिरोह को ऑपरेट कर रहा था. पुलिस को इसके पास से हाई क्वालिटी की हेरोइन बरामद हुई है. जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके मुताबिक दिल्ली के भलस्वा इलाके में सर्वोदय विद्यालय के पास हेरोइन की एक बड़ी खेप डिलीवर होने वाली थी. इसी सूचना के आधार पर नार्कोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी अरविंद कुमार सिंह भलस्वा इलाके में पहुंचा पुलिस ने उसे दबोच लिया.More Related News