
Drone in Ayodhya: अयोध्या में ड्रोन मिलने से हड़कंप, केस दर्ज, हाई अलर्ट घोषित
ABP News
Alert in Ayodhya: अयोध्या में ड्रोन मिलने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Drone Found in Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में ड्रोन मिलने के मामले में पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर लिया है. कैंट थाना क्षेत्र में स्थित परिक्रमा मार्ग के किनारे मंगलवार की देर शाम ड्रोन गिरने को लेकर लंबी जांच पड़ताल के बाद अब कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि आतंकी हमले की साजिश का खुलासा होने के बाद मिले ड्रोन को लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट (High Alert in Ayodhya) घोषित कर दिया गया है. जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सूचना के बाद ही पुलिस डॉग स्क्वायड, बीडीडीएस टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की गहनता से जांच पड़ताल की. हालांकि ड्रोन से कोई भी संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला, लेकिन ड्रोन में लगे कैमरे में अयोध्या के फोटोग्राफ और वीडियो देखकर पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. अधिकतर फोटो रेलवे ट्रैक के आसपास की थी.