
Drone Attack: इराकी प्रधानमंत्री की हत्या की कोशिश नाकाम, ड्रोन हमले में सुरक्षित बचे अल-कदीमी
ABP News
Drone Attack on Iraq PM: एक बयान में सरकार ने कहा कि ड्रोन से अल-कदीमी के आवास पर हमला करने की कोशिश की गई. सरकार ने बताया, ‘‘उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह ठीक हैं.
Drone Attack on Iraq PM: इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Prime Minister Mustafa al-Kadhimi) की हत्या के इरादे से उनके आवास पर रविवार तड़के हथियारबंद ड्रोन (Drone) से हमला किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह सुरक्षित हैं. इस हमले ने पिछले महीने हुए संसदीय चुनाव परिणामों को ईरान समर्थित मिलिशिया (लड़ाके) द्वारा अस्वीकार किये जाने से उपजे तनाव को और बढ़ा दिया है.
इराक के दो अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि बगदाद के बेहद सुरक्षित ‘ग्रीन जोन’ क्षेत्र में हुए हमले में प्रधानमंत्री के सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अल-कदीमी ने ट्वीट किया, ‘‘देशद्रोह के रॉकेट वीर सुरक्षा बलों की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प को हिला नहीं पाएंगे.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं ठीक हूं और अपने लोगों के बीच हूं. ईश्वर का शुक्र है.’’