Driving License at Home: दिल्लीवासी ऐसे घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरी जानकारी
ABP News
लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए बहुत चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 अगस्त को फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विस लॉन्च की है जिसके बाद लोगों को आसानी होगी.
अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है. आप बिना डीएल के गाड़ी सड़क पर नहीं चला सकते हैं. लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए बहुत चक्कर काटने पड़ते थे. दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले उन्ही लोगों की परेशानी को देखते हुए और कोरोना के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए घर बैठकर लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 अगस्त को फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विस लॉन्च की है. दिल्ली सरकार के इस सर्विस के तहत 33 ट्रांसपोर्ट सर्विस को जोड़ा गया है जिसमें ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस टेस्ट, गाड़ी को रजिस्ट्रेशन, परमिट आदि आते हैं. यह सारी प्रक्रिया अब फेसलेस होंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विस को 21वीं सदी के भारत में एक क्रांतिकारी कदम बताया है. मुख्यमंत्री ने बताया क्रांतिकारी कदमMore Related News