
Driving License को जल्द कराना होगा Aadhaar Card से लिंक, वरना होगी परेशानी; जानिए पूरा प्रोसेस
Zee News
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है. देश में लगातार बढ़ते ड्राइविंग लाइसेंस की डुप्लीकेसी के मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है.
नई दिल्ली: अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. सरकार का कहना है कि इस फैसले से ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेसी के मामलों पर लगाम लग पाएगी, जिससे लोगों को बड़ा फायदा होगा. ऐसे में अगर आप भी आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम बता रहे हैं कि इसे लिंक करना काफी आसान है. ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'Link Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको ड्रॉप-डाउन में जाकर 'Driving Licence' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपसे ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर मांगा जाएगा. वो नंबर दर्ज कर दें.More Related News