![Driving License: अब QR कोड बेस्ड होंगे DL और RC, जानें क्या होंगे बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/ac5e446d42751d905540794a11cf6174_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Driving License: अब QR कोड बेस्ड होंगे DL और RC, जानें क्या होंगे बदलाव
ABP News
Driving License: दिल्ली में अब नए ड्राइविंग लाइसेंस में क्यूआर कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन यानी NFC जैसी सुविधाओं के साथ एक एडवांस माइक्रोचिप लगी होगी.
QR Code Based Driving License: दिल्ली सरकार वाहन चालकों की सुविधाओं के लिए RTO से जुड़े कामों को बेहतर बनाने में जुटी है. वहीं अब दिल्ली परिवहन विभाग इस दिशा में एक और कदम उठाने जा रहा है. दरअसल, अब दिल्ली सरकार जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी RC के लिए क्यूआर कोड (QR Code) बेस्ड स्मार्ट कार्ड जारी करने पर विचार कर रही है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
DL और RC में लगेगी चिप दरअसल, नए ड्राइविंग लाइसेंस में क्यूआर कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन यानी NFC जैसी सुविधाओं के साथ एक एडवांस माइक्रोचिप लगी होगी. वहीं नई आरसी में वाहन मालिक का नाम सामने की तरफ प्रिंट होगा और माइक्रोचिप और क्यूआर कोड कार्ड के पीछे एम्बेड किए जाएंगे. साल 2018 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में बदलाव को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी.