![Drishyam 2 Review: मास्टरपीस क्राइम थ्रिलर है मोहनलाल की 'दृश्यम'](https://c.ndtvimg.com/2021-02/md3m24no_drishyam-2_625x300_19_February_21.jpg)
Drishyam 2 Review: मास्टरपीस क्राइम थ्रिलर है मोहनलाल की 'दृश्यम'
NDTV India
Drishyam 2 Review: दृश्यम 2 में एक्टिंग के मोर्चे पर सभी एक्टर कमाल हैं. मोहनलाल एक बेहतरीन एक्टर हैं, और उन्होंने सधे हुए अंदाज में एक्टिंग की है.
Drishyam 2 Review: मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल और डायरेक्टर जीतू जोसफ (Jeethu Joseph) की फिल्म 'दृश्यम' 2013 में रिलीज हुई थी, और सात साल के बाद दोनों दिग्गजों की जोड़ी 'दृश्यम 2' के साथ लौटी. 'दृश्यम' की कहानी जितनी सनसनीखेज थी, 'दृश्यम 2 (Drishyam 2)' उस लेवल को आगे लेकर जाती है. ऐसा बहुत ही कम मामलों में देखा जाता है कि सीक्वल अपने पहले पार्ट से ज्यादा मजबूत हो, और मोहनलाल (Mohanlal) की 'दृश्यम 2' इस मामले की बेहतरीन मिसाल है.More Related News