
DRI ने बड़े ऑपरेशन को दिया अंजाम, इंफाल से पकड़ा 21 करोड़ रुपये कीमत का 43 किलो सोना
NDTV India
डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद भी सोने की तस्करी जारी है,पिछले 3 महीने में गुवाहाटी जोनल यूनिट म्यांमार सेक्टर से 67 किलो सोना बरामद किया है.
राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 21 करोड़ रुपये कीमत का 43 किलो सोना बरामद किया है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक एक सूचना के बाद 16 जून को इम्फाल में एक गाड़ी को रोका गया और गाड़ी में बैठे 2 लोगों से पूछताछ हुई. गाड़ी की तलाशी हुई तो उससे सोने के 260 बिस्किट बरामद हुए जिनका वजन 43 किलो से ज्यादा था.More Related News