
Dreams में बार-बार दिखें सांप तो Nag Panchami पर कर लें यह उपाय, मिलेगी निजात
Zee News
सपने (Dreams) में सांप (Snakes) का दिखना अक्सर लोगों को डरा देता है, लेकिन यह सपने बार-बार आएं तो उपाय कर लेना ही उचित है. नाग पूजा का उपाय करके इससे निजात पाई जा सकती है और इसके लिए नाग पंचमी (Nag Panchami) का दिन बहुत शुभ है.
नई दिल्ली: सपने (Dreams) आने के पीछे कई कारण होते हैं. यह हमारे अवचेतन मन में चल रहे विचार, दिन में हुई किसी घटना या किसी याद से भी जुड़े होते हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक जैसे सपने बार-बार आएं या कुछ खास तरह के सपने आएं. तब ऐसे सपनों का विशेष मतलब होता है. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. कई लोगों को सपने में बार-बार नाग दिखाई देते हैं. जाहिर है सांप का सामान्य तौर पर नजर आना ही कई लोगों को भयभीत कर देता है, ऐसे में सपने में इनका आना चिंता में डाल सकता है. बार-बार सपने में सांप दिखें तो इससे बचने के लिए एक उपाय बेहद कारगर है. इसके लिए चांदी के 2 नाग बनवाएं, साथ ही एक स्वास्तिक बनवाएं. चांदी के नागों को एक थाल में और स्वास्तिक को दूसरे थाल में रखें. अब इनकी पूजा करें. इसके लिए चांदी के नागों को कच्चा दूध चढ़ाएं. वहीं स्वास्तिक पर बेलपत्र चढ़ाएं. फिर दोनों थाल को सामने रखकर 'ऊं नागेंद्रहाराय नम:' का जाप करें. इसके बाद चांदी के सांपों को किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें. साथ ही स्वास्तिक को गले में पहन लें. यह उपाय नाग पंचमी के दिन करना बहुत लाभ देगा.More Related News