
Dream Proposal: Vicky Kaushal ने ऐसे किया Katrina Kaif को Propose, कई लड़कियों का होता है सपना
ABP News
Dream Proposal: जिस तरह से विक्की कौशल ने अपनी होने वाली दुल्हनिया से अपने दिल की बात कही है, वैसे प्रपोज़ल की तमन्ना दुनिया की हर लड़की करती है.
Katrina Kaif And Vicky Kaushal : आजकल अगर हर जगह किसी बात के चर्चा है तो वो है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी. दोनों की शादी को बस चंद दिन ही बचे हैं और सभी जोरों-शोरों से इस शादी के गवाह बनने की तैयारी में लगे हैं. दोनों की शादी जितनी खास है उतना ही खास है विक्की का कैट को प्रपोज़ करने का तरीका. जिस तरह से विक्की कौशल ने अपनी होने वाली दुल्हनिया से अपने दिल की बात कही वैसे प्रपोज़ल की तमन्ना दुनिया की हर लड़की करती है.
विक्की का प्रपोज़ल कई लड़कियों का ड्रीम-रिपोर्ट्स की अगर मानें तो विक्की ने काफी रोमांटिक अंदाज़ में कैटरीना को प्रपोज़ किया था. उन्होनें सबसे पहले कैटरीना कैफ की फेवरेट डार्क ब्राउनी चॉकलेट बनवाई जिसके बाद वो उसकी प्यारी सी पैकिंग कराकर वो कैट के घर पहुंचे और जब कैट ने उस बॉक्स को खोला तो उसमें एक प्यारा सा नोट और एक रिंग थी जिसे देखकर कैटरीना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा था और बस उन्होनें झट से इस रिश्ते के लिए हां कह दी थी.