Dream Interpretation: अगर सपने में देखा है आपने भी ऐसा कुछ, तो सोच-समझकर उठाएं भविष्य के कदम
ABP News
Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने शुभ और कुछ सपने देखना अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं, ये भी कहा जाता है कि शुभ सपनों के परिणाम शुभ और अशुभ के परिणाम अशुभ ही समाने आते हैं.
Dream Interpretation: रात को थककर जब सोते हैं, तो दिनभर की बातें ही हम अक्सर सपनों में देखते हैं. ऐसे में कुछ सपने हमें याद रह जाते हैं, और कुछ सपने हम सुबह उठने तक भूल जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने शुभ और कुछ सपने देखना अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं, ये भी कहा जाता है कि शुभ सपनों के परिणाम शुभ और अशुभ के परिणाम अशुभ ही समाने आते हैं. कहते हैं कि अगर आपने सपना अच्छा देखा है, तो उसे मन में रखना चाहिए. लेकिन अगर सपना बुरा है तो उसे बता देना चाहिए. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में.
रीछ का दिखना
More Related News