Dream: सपने में शेर दिखाई दे तो हो जाएं सावधान, इस बात का हो सकता है संकेत, जानें इस सपने का मतलब
ABP News
Dream: सपने में शेर का दिखाई देना महत्वपूर्ण माना गया है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार शेर का दिखाई देना इन बातों का संकेत हो सकता है-
Dream Meaning in Hindi: सपनों का व्यर्थ नहीं समझना चाहिए. कुछ सपनों के बहुत ही गहरे और गंभीर अर्थ भी होते हैं, जो हमे आने वाले दिनों की स्थिति के बारे में भी संकेत देते हैं. इसलिए सपने में जब कोई विशिष्ट वस्तु, जीव, स्थान आदि दिखाई दे तो उसके अर्थ को जानना और समझना चाहिए. क्योंकि कभी कभी इन चीजों में जीवन की सफलता का रहस्य भी छिपा होता है. सपने में शेर दिखना (Sapne Mein Sher Dekhna)सपने में शेर का दिखना बहुत ही विशेष माना गया है. शेर को सिंह भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में राशि चक्र के अनुसार 5वीं राशि सिंह है. जिसका प्रतीत सिंह है. सिंह को जंगल का राजा भी कहा जाता है. जब ये सपने में दिखाई देता है तो इसके कई अर्थ हो सकते हैं. आइए समझते हैं इन्हें-More Related News