
DRDO: भारत ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया SMART, जानिए क्या होता है ये, कैसे समंदर में बढ़ाएगा देश की ताकत
ABP News
SMART एक तरह की एंटी शिप मिसाइल होती है, जिसमें कम वजन का एक टॉरपीडो लगाया जाता है. इस टॉरपीडो का इस्तेमल पेलोड के जैसे होता है. इन दोनों की ताकत ये एक एंटी-सबमरीन मिसाइल बन जाती है.
All You Need to Know SMART: भारत ने आज ओडिशा में बालासोर के तट पर लॉन्ग रेंज सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड ऑफ टॉरपीडो (SMART) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. इस लॉन्चिंग के बाद डीआरडीओ ने कहा कि टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं ज्यादा, एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने के लिए इस सिस्टम को डिजाइन किया गया है. यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें टॉरपीडो के साथ मिसाइल भी होती है.
क्या है SMART
More Related News