DRDO ने 14 दिनों में ऋषिकेश में तैयार किया 500 बेड वाला कोविड केयर सेंटर, ये हैं खूबियां
NDTV India
DRDO ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोरोना मरीजों के लिए 500 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया है. COVID-19 के खतरनाक हालात में DRDO ने मात्र 14 दिनों में इस कोविड केयर सेंटर को तैयार किया है.
सरकारी संगठन डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोरोना मरीजों के लिए 500 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया है. COVID-19 के खतरनाक हालात में DRDO ने मात्र 14 दिनों में इस कोविड केयर सेंटर को बना दिया. खासकर, ऐसी मुश्किल स्थिति में DRDO ने काम किया जब देश मे लॉकडाउन हो और कई सरकारी एजेंसियों के बीच तालमेल कर काम को अंजाम देना हो. इसके लिए तकनीशियनों सहित 300 कर्मचारियों को रातों-रात जुटाया गया.More Related News